Success Story
Aditya Agrahari - ISRO Scientist
We are proud share that, one of ENF’s Alumni, Aditya Agrahari from batch 2016-2018 is joining as a position of scientist in ISRO, Bengaluru. He has recently completed his masters in Engineering Physics from Indian Institute of Space Science and Technology (IIST) from Trivandrum, Kerala. Aditya is alum of JNV Prayagraj and has done preparation for JEE at our CoE Prayagraj. He has faced a lot of financial difficulties during his studies. His father is small businessmen of utensils in county Bhadohi, UP. He is an inspiration for other students who come from small county and humble family background but carry big dreams in their eyes to sever for the our society and country. He is thankful to his family and teachers for all his success. We congratulate him for his achievement and wish him all the best for his bright future.
Statement of Aditya Agrahari
“सर, मुझे सर एक मौका दीजिए, मैं पूरी कोशिश करूंगा।” मैने ये अपने पी.टी. सर (सुधीर मिश्रा सर) से कहा था और आज मैं इसरो में वैज्ञानिक बन गया तो मुझे ये लाइन याद आ गई। एक औसत छात्र से शुरू करके मेरे यहां तक के सफर में सबसे बड़ा योगदान पी.टी. सर और नागेंद्र सर का रह गए, जिन्होंने मुझे मौका दिया। मेरा नाम आदित्य अग्रहरी है, मैंने 10वीं जेएनवी ज्ञानपुर से और 12वीं जेएनवी प्रयागराज से की है और फर्स्ट ईएनएफ बैच का छात्र होने का भी मौका मिला है। मैं एक औसत छात्र था, लेकिन एक विश्वास था कि कुछ बढ़िया तो कर ही लेंगे। फ़िर ईएनएफ बैच के बदौलात मैंने आईआईटी-जेईई क्रैक किया और आईआईएसटी, केरल में प्रवेश लिया और अंत में इसरो में वैज्ञानिक बना। एक बार फिर से धन्यवाद पी.टी. सर (सुधीर मिश्रा सर), नागेंद्र सर और पूरी ईएनएफ टीम, मुझपर भरोसा रखने के लिए।